Thu. Jan 23rd, 2025

सीएम ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए दी वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति

देहरादून। मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट के अन्तर्गत चनोली से टुण्डी-मैपू से ओखलमो तक मोटर मार्ग एवं सेतु का नव निर्माण हेतु 67.02 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट के अन्तर्गत बन्दरलीमा से हड़खोला होते हुए अजेड़ा तक मोटर मार्ग के निर्माण हेतु 270.00 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र खानपुर के अन्तर्गत विभिन्न 07 निर्माण कार्यों हेतु 181.11 लाख रूपये की धनराशि, विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के अन्तर्गत देहलचौरी मोटर मार्ग से चामपानी धौलकण्डी होते हुए काण्डा मंदिर तक मोटर मार्ग के नव निर्माण हेतु 149.42 लाख रूपये की धनराशि की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के अन्तर्गत एनएच 121 से कैन्यूर गाँव तक मोटर मार्ग का सुधार एवं डामरीकरण कार्य हेतु 105.20 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के अन्तर्गत विभिन्न 02 निर्माण कार्यों हेतु 132.17 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र नानकमत्ता के अन्तर्गत 04 निर्माण कार्यों हेतु 360.57 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र लैन्सडौन के अन्तर्गत सतपुली-सिसल्डी मोटर मार्ग के कि0मी0 10.00 से मजकोट तक मोटर मार्ग के निर्माण हेतु 37.94 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के अन्तर्गत चम्पावत-खेतीखान मोटर किमी0 16 से धामीसौन-डिंगडई मोटर मार्ग के अवशेष भाग का पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण/डामरीकरण हेतु 123.37 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र लक्सर के अन्तर्गत ग्राम मुन्डाखेड़ा कलां में इस्माईलपुर वाली रोड तक पी०सी० एवं इंटरलॉकिंग टाईल्स द्वारा पुनर्निर्माण कार्य हेतु 157.17 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र टिहरी के अन्तर्गत गेंवली-पातनिया देवी एवं गेंवली लिंग मोटर मार्ग का डामरीकरण हेतु 142.68 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने  विधानसभा क्षेत्र सल्ट के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अलोजी तल्ली में तोक कपसुली से तोक अजोली तल्ली तक मार्ग के निर्माण हेतु 36.12 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अन्तर्गत अमाऊँ खेतलसण्डा खाम में 04 कि०मी० आंतरिक मार्ग में टाईल (सी०सी०) मार्ग के निर्माण हेत 240.73 लाख, विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के विभिन्न 05 निर्माण हेतु 795.83 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र घनसाली के अन्तर्गत विभिन्न 02 निर्माण कार्यों हेतु 85.07 लाख तथा विधानसभा क्षेत्र बी0एच0ई०एल० रानीपुर के अन्तर्गत विभिन्न 21 निर्माण कार्यों हेतु 1011.15 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र गंगोलीहाट के अन्तर्गत विभिन्न 02 निर्माण कार्यों हेतु 679.97 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर के अन्तर्गत विभिन्न 03 कार्यों हेतु 281.31 लाख रूपये, विधानसभा खेत्र सहसपुर के अन्तर्गत आन्तरिक मार्गों व नाली निर्माण हेतु 57.17 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र कपकोट के अन्तर्गत विभिन्न 13 निर्माण कार्यों हेतु 535.28 लाख रूपये, सी0आर0आई0एफ0 (केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि) के अन्तर्गत नन्दप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के कि०मी० 1 से 19 तक रोड सेफ्टी कार्य हेतु 234.81 लाख रूपये, स्पेशल कम्पोनेंट प्लान के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र धनौल्टी के अन्तर्गत ज्वारना कन्स्यूड मोटर मार्ग के मध्य टुटई चक से जगतकोल तक मोटर मार्ग का नव निर्माण हेतु 29.66 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2021-22 की चतुर्थ त्रैमासिक किश्त की धनराशि समस्त नगर निगमों, नगरपालिकाओं, नगर पंचायतों एवं गैर निर्वाचित निकायों को संक्रमित किये जाने हेतु 1,46,80,07,000 रूपये तथा वित्तीय वर्ष 2021-22 की चतुर्थ त्रैमासिक किश्त सम्बन्धित पंचायतीराज संस्थाओं को आवंटित किये जाने हेतु 90,24,85,000 रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *