Fri. Jan 24th, 2025

लालकृष्ण आडवाणी के 94वें जन्मदिवस पर 94 लोगों को मास्क व सैनिटाइजर बांटे

ऋषिकेश। देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री व सबसे अनुभवी राजनीतिज्ञों में शुमार लालकृष्ण आडवाणी के 94वें जन्मदिवस पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने बैराज स्थित कैंप कार्यालय में 94 लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए।उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आडवाणी जी ने विभिन्न पदों पर उत्कृष्ट कार्य किया और अपने कार्यों से देश का गौरव बढ़ाया। उनका अनुभव हम सभी को सहित आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।
श्री अग्रवाल ने कहा की विद्वान, कुशल राजनेता और सर्वाधिक सम्मानित नेताओं में से एक लाल कृष्ण आडवाणी जी के विशिष्ट योगदान को भारत हमेशा याद रखेगा।आडवाणी जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने भाजपा को आकार देने और मजबूत बनाने के लिए कई दशकों तक कठिन संघर्ष किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, विश्व हिंदू परिषद के पूर्व प्रचारक चिंतामणि,  मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष माधवी गुप्ता, शंभू पासवान, उर्मिला त्रिवेदी, हेमलता चौहान, प्रधान सोबन सिंह केंतुरा, प्रधान अनिल कुमार, अनीता तिवारी, कविता साह, समा पवार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *