दो सड़क हादसे में चार की मौत
देहरादून। प्रदेश में हुए दो अलग, अलग सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। नैनीताल जिले में श्री कैंची धाम के निकट शनिवार रात एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। दुर्घटना हल्द्वानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रातीघाट में हुई। वहीं टिहरी जिले केभिलंगना विकास खंड के घनसाली चिरबटिया मोटरमार्ग में एक सड़क हादसे में होल्टा नैलचामी, के पूर्व प्रधान की मौत हो गई । जानकारी के मुताबिक वाहन खाई में गिरने से होल्टा के पूर्व प्रधान बेलम सिंह गुसाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो है, पूर्व प्रधान अपने वाहन से बडियार गांव की एक शादी के मेंहदी समारोह में शामिल होने के बाद घर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी कार तितराना के लक्की होटल के पास अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
