Sat. Jan 25th, 2025

पछुवादून बचाओ संघर्ष समिति ने किया दंगल का आयोजन

विकासनगर। पछुवादून बचाओ संघर्ष समिति की ओर से हसनपुर कल्याणपुर पंचायत में शनिवार से दंगल कराया गया। दंगल में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ समेत पछुवादून के पहलवानों ने दांव पेंच आजमाए।
दंगल का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष आजाद अली ने किया। उन्होंने कहा कि दंगल और कुश्ती भारतीय संस्कृति की पहचान है। इसे बढ़ावा देना सभी का दायित्व है। कहा कि ग्रामीण अखाड़ों की संस्कृति धीरे-धीरे समाप्त होती जा रही है, जो युवाओं के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। कहा कि दंगल में कुश्ती लड़ने वाले युवा नशे की लत से भी दूर रहते हैं। पहले मुकाबले में दिल्ली के प्रवीण पहलवान ने मेरठ के बंटा पहलवान को पटखनी दी। दूसरे मुकाबले में पंजाब के जग्गा पहलवान ने कुरुक्षेत्र के प्रताप पहलवान को हराया। तीसरा मुकाबला बैरागीवाला के जाबिर पहलवान और सहारनपुर के संदीप पहलवान के बीच बराबरी पर छूटा। इस दौरान ग्राम प्रधान शराफत अली, आशु अंसारी, आबाद अहमद, सरफराज अली, सद्दाम अली, जमशेद अली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *