Thu. Jan 23rd, 2025

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने किए बदरीनाथ धाम के दर्शन

चमोली। उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होंने हैं। इसलिए इन दिनों नेताओं में मंदिर दर्शन की होड़ लगी हुई है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी नेता रामकदम गुरूवार सुबह भगवान बदरीविशाल के दर्शन करने पहुंचे और बदरीविशाल की पूजा अर्चना की।
कैलाश विजयवर्गीय और रामकदम सुबह हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे। उसके बाद उन्होंने 8.45 बजे भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये. मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद 9.05 बजे मंदिर से रवाना हो गए। बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने एक ट्वीट किया। रॉय ने अपने ट्वीट में पश्चिम बंगाल भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की तुलना एक जानवर से करते हुए दोनों की फोटो का कोलाज बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष तथागत रॉय ने इस फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा कि बंगाल में फिर से वोडाफोन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *