बिल्ली के काटने से सात वर्षीय बच्चे की मौत
हल्द्वानी। रामपुर रोड गन्ना सेंटर के निवासी सात वर्षीय कृष्णा टांक की बिल्ली के काटने से मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन के अनुसार कृष्णा को बुखार और हाइड्रोफोबिया (रेबीज) की शिकायत के साथ सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया था। जहां इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ गया। कृष्णा के स्वजन ने अस्पताल में यह जानकारी दी कि उन्हें एक बिल्ली ने काट लिया था, जिसके बाद उसे बुखार और पानी से डरने की समस्या (हाइड्रोफोबिया) उत्पन्न हुई थी। बाल रोग विभाग की विभागाध्यक्ष, डॉ. रितु रखोलिया ने बताया कि कृष्णा को भर्ती किया गया था। स्वजन ने बेहतर उपचार के लिए बच्चे को एम्स ऋषिकेश ले जाने की योजना बनाई, लेकिन उसकी हालत बिगड़ने के कारण वह सक्षम नहीं हो पाए।
