Fri. Jan 24th, 2025

हवाई दौरे के बजाए जमीनी हकीकत जानें गृह मंत्रीः रविन्द्र सिंह आनन्द

देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि इस समय उत्तराखण्ड दैवीय आपदा से जूझ रहा है। जब केंद्र के बडे़ नेता हवाई दौरे करते है तो दुख क्रोध में बदल जाता है। केंद्रीय मंत्रियों को यह समझना पड़ेगा कि जो आपदा जमीन पर आई है उसके लिए जमीन पर उतर की हर देख जा सकता है न कि यूं हवाई दौरे कर करे।
श्री आनंद ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिस तरह से आपदा ग्रसित क्षेत्रों का हवाई दौरा किया और अब जिस तरह से केंद्रीय मंत्री हवाई दौरे कर रहे है उससे उन्हें भला जमीनी हकीकत का कैसे  पता चलेगा। सैकड़ों लोग मर गए और न जाने अभी भी कितने लोग मलबे मे दबे हों। रविंद्र आनंद ने कहा कि इस दो दिन की बारिश ने उत्तराखण्ड के आपदा प्रबंधन की पोल खोल के रख दी है। उस पर अब यह केंद्रीय मंत्रियों के दौरे मात्र एक दिखावा है आगामी विधानसभा चुनावों में इसका फायदा उठाने के लिए। श्री आनंद ने कहा कि यह उत्तराखण्ड की जनता भी अब भाजपा के राज्य व केंद्रीय मंत्रियों की हकीकत जान गई है कि वे राम भरोसे है। उनका दुख दर्द समझने वाला यहां कोई नहीं है। जिनको जनता ने गद्दी सौंपी है वे तो मात्र हवाई दौरों तक ही सीमित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *