बदरीनाथ-केदानाथ समेत चारों धामों में बर्फबारी के बाद पारा लुढ़का, ठिठुरन बढ़ी
देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के बाद बदरीनाथ, केदारनाथ-गंगोत्री सहित चारधाम में बर्फबारी का दौर जारी है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर सहित प्रदेश के कई कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जबकि, उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। बदरीनाथ में नर नारायण पर्वत, नीलकंठ पर्वत, हेमकुंड, रुद्रनाथ, नन्दादेवी, नन्दा घंघुटी, रुपकुंड सहित आपसपास के इलाकों में बर्फबारी जारी है। जबकि, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री में भी बर्फबारी हो रही है।
सोमवार सुबह से ही बरसात के बाद आए मलबे से बदरीनाथ हाइवे पर ट्रैफिक बाधित रहा। भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला हाइवे भी तमक में बाधित है। सीमा चोकियों पर जाने वाले सेना के वाहन भी रुके हैं। तमक में पहाड़ियों से लगातार पत्थर और बोल्डर गिरने से स्थिति चिन्ताजनक बनी हुई है। खराब मौसम के चलते जिला अधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार तक भी यात्रियों को यथा स्थान पर रुकने की सलाह दी है। बीती रात से जिलेभर में बारिश लगातार जारी है। सोमवार को भी दिनभर जिले के सभी स्थानों पर मूसलाधार बारिश होती रही। केदारनाथ की पहाड़ियों में बर्फबारी हुई जिससे यहां जोरदार ठंड होने लगी है। मौसम के चलते केदारनाथ में मौजूद तीर्थयात्रियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यालय सहित जिले के सभी स्थानों पर रविवार रात से बारिश हो रही है।