धर्मनगरी हरिद्वार पहुंची राष्ट्रीय खेलों की मशाल
हरिद्वार। उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों को लेकर प्रदेश भर में भारी उत्साह है जहां एक और सरकार व प्रशासन की तैयारी में जुटा है वहीं इसके प्रचार प्रसार को लेकर व्यापक तरीके अपनाए जा रहे हैं इसी कड़ी में आज खेलों की प्रतीक मशाल तेजस्विनी हरिद्वार पहुंची जिसका जिला अधिकारी कर्मेंद्र सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने स्वागत किया । जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में किया जा रहा है इसके तहत कई खेल हरिद्वार में भी आयोजित होंगे खेलों से जन-जन को जोड़ने के लिए मशाल हरिद्वार लाई गई । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन प्रत्येक नागरिक के लिए गौरव की बात है इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है और शुभंकर के रूप में मौली की प्रतिमूर्ति पहले ही पूरे जनपद का भ्रमण कर रही है आज इसी क्रम में यह मशाल हरिद्वार पहुंची है जो विभिन्न मार्गो से होते हुए हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करेगी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि 38 वे राष्ट्रीय खेलों के आयोजन उत्तराखंड में हो रहे हैं, जो हमारे लिए गौरव की बात है पूरा पुलिस महकमा राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए तैयार है आने वाले खिलाड़ियों एवं दर्शकों की सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किया जा रहे हैं आज मार्शल जुलूस निकाला जा रहा है जिसका जगह-जगह स्वागत किया गया है । जिला क्रीड़ा अधिकारी शाबाली गुरुंग मैं बताया कि हरिद्वार में हॉकी रेसलिंग एवं कबड्डी जैसे खेलों का आयोजन होगा इसके लिए राज्य स्तरीय टीमों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है और खिलाड़ी हरिद्वार में कैंप कर रहे हैं उन्हें हर प्रकार की सुविधा दी जाएगी ।