जिलाधिकारी ने बैंकर्स के साथ बैठक की
नई टिहरी। जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित ने आज सीएसआर के माध्यम से कार्य कराये जाने को लेकर बैंकर्स के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने संबंधित बैंकों के अधिकारियों को विभिन्न बैंको को सीएसआर मद में आंवटित धनराशि से अच्छे एवं बड़े कार्य करवाने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि उच्च स्तर पर समन्वय कर सीएसआर मद से जनपद के रिमोट एरिया में मिनी ब्रांच एवं एटीएम खोलने, किसी स्कूल को चिन्ह्ति कर उसमें समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने जैसे बड़े प्रस्ताव भेजने को कहा। एलडीएम को माह फरवरी में पुनः सीएसआर फण्ड को लेकर बैठक आयोजित करवाने को कहा गया।
बैठक में एलडीएम मनीष मिश्रा, महादेव जोशी एक्सेस बैंक, दीपम कैन्तुरा एचडीएफसी, सुमित रावत पीएनबी, विक्रान्त शेहरावत आईडीबीआई सहित अन्य संबंधित बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।