10 दिसंबर से वंदे भारत ट्रेन में सफर कर सकेंगे गढ़वाल के रेल यात्री
कोटद्वार। गढ़वाल के रेल यात्री 10 दिसंबर से वंदे भारत ट्रेन में सफर कर सकेंगे। देहरादून से लखनऊ के बीच संचालित होने वाले वंदे भारत ट्रेन का नजीबाबाद रेलवे जंक्शन पर स्टॉपेज दिया गया है। रेलवे के मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेहान रजा रिजवी ने बताया कि 10 दिसंबर से प्रतिदिन ट्रेन नजीबाबाद में दो मिनट रूकेगी। लखनऊ से देहरादून जाने वाली ट्रेन प्रातः 11 बजकर 8 मिनट पर नजीबाबाद पहुंचेगी और 11 बजकर 10 मिनट पर देहरादून के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह देहरादून से लखनऊ जाने वाली ट्रेन शाम 4 बजकर 17 मिनट पर नजीबाबाद स्टेशन पर पहुंचकर 4 बजकर 19 मिनट पर लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी। गौरतलब है कि कोटद्वार वासियों की लगातार मांग के चलते गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर वंदे भारत ट्रेन को नजीबाबाद में स्टॉपेज देने की मांग की थी। जिसके बाद रेल मंत्रालय ने नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के स्टॉपेज का शेड्यूल जारी किया है।