Mon. Jan 27th, 2025

अधिकारियों के कार्यों में फिर बदल

logo

देहरादून। शासन ने की आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के दायित्व में फेरबदल कर दिया है। देहरादून के मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह से जड़ी-बूटी विकास शोध संस्थान के Director का जिम्मा हटा दिया गया। पौड़ी की अपर जिलाधिकारी ईला को हटा के Real Estate Authority (RERA) में भेजा गया। मोहन सिंह बर्निया को MDDA का सचिव भी बनाया गया। वह Excise महकमे में अपर आयुक्त भी हैं। सचिवालय सेवा के प्रदीप रावत से राजस्व और सचिव-बाल संरक्षण आयोग का जिम्मा हटा दिया गया। बाध्य प्रतीक्षा वाले प्रदीप जोशी को धर्मस्व-संस्कृति के अपर सचिव के संग सचिव (चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड) भी बना दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *