Fri. Jan 24th, 2025

20 जरूरतमंदों को अन्नोत्सव के तहत खाद्यान्न किट वितरित की

ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सोमवार को ऋषिकेश स्थित झंडा चौक पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अन्नोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने 20 जरूरतमंदों को 3 किलो गेहूं एवं 5 किलो चावल निशुल्क भेंट किया।
श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माध्यम से संपूर्ण देश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के से श्सबको भोजन पर्याप्त पोषणश् के तहत अन्नोत्सव  कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखंड में भी इस योजना को प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा है कि गरीब जरूरतमंदों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत सफेद कार्ड धारकों को नवंबर माह तक 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल प्रत्येक यूनिट पर निशुल्क दिया जाएगा। श्री अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना काल के दौरान अनेक लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है ऐसे में जिन लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हुआ  है उन्हें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से लाभ प्राप्त होगा।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि प्रत्येक माह 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल गरीब जरूरतमंदों को निशुल्क दिया जाएगा जिससे गरीब जरूरतमंदो को जनजीवन चलाने में लाभ होगा। उन्होंने कहा है कि कोरोना काल के दौरान  सरकारी सस्ता गल्ला राशन विक्रेताओं ने कोरोना योद्धा के रूप में कार्य किया, हर जरूरतमंदों को राशन पहुंचाने में सरकारी सस्ता गल्ला राशन विक्रेताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना काल के दौरान उन्होंने13 हजार से अधिक लोगों को निशुल्क राशन वितरण किया जिससे लोगों को राहत मिली है। कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद विजय लक्ष्मी शर्मा, पार्षद रीना शर्मा, खाद्यान्न विभाग के आपूर्ति निरीक्षक विजय डोभाल, विनय मनमीत, सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता समिति के अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा, महामंत्री योगेश मालयान, राजपाल यादव, अनिल कक्कड़, शिव कांत शर्मा, महिपाल सिंह, दर्शन सिंह नेगी, उत्तम तिवारी, कैलाश बलोदी, सुनील कुमार, वीरेंद्र कुमार, विजय शर्मा आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *