सड़क हादसे में नवदम्पति समेत सात की मौत
रुद्रपुर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शुक्रवार देर रात करीब 2 बजकर 30 मिनट पर एक कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के अ उसार शनिवार तड़के हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाई-वे पर स्थित फायर स्टेशन के पास एक कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार चार पुरुष, दो महिलाएं और एक लड़की की मौत है। मरने वालों में दूल्हा-दुल्हन दूल्हे की मौसी, दूल्हे का भाई, ऑटो ड्राइवर शामिल हैं। मृतकों की पहचान खुर्शीद (67) पुत्र सद्दीक, विशाल (26) पुत्र खुर्शीद, दुल्हन खुशी (23), हल्दौर थाना इलाके के गांव खारी निवासी मुमताज (33), रूबी (28) पत्नी मुमताज, बुशरा (12) पुत्री मुमताज, ऑटो चालक अजब सिंह (45) पुत्र धर्मपाल सिंह के रुप मे हुई।