यात्रियों की भीड़ को देखते हुए विशेष रेलगाड़ियां चला रहा भारतीय रेल
देहरादून। भारतीय रेलवे दीपावली और छठ पूजा के त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए हजारों विशेष रेलगाड़ियां चला रहा है। इस वर्ष रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पिछले वर्ष की तुलना में ढाई हजार अतिरिक्त रेलगाड़ियां चला रहा है। हाल ही में, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की थी कि पिछले साल संचालित साढ़े चार हजार रेलगाड़ियों की तुलना में इस साल विशेष रेलगाड़ियों की संख्या बढ़ाकर सात हजार कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इन विशेष रेलगाड़ियों से प्रतिदिन लगभग दो लाख अतिरिक्त यात्री यात्रा कर सकते हैं। त्यौहारों के दौरान यात्रियों की भारी संख्या से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए, रेलवे ने अनेक कदम उठाए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा यात्रियों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें, पूछताछ काउंटर, खानपान सेवाएं, पीने का पानी और मोबाइल शौचालय भी स्थापित किए गए हैं।