Thu. Jan 23rd, 2025

बहादराबाद लूट मामले का खुलासा, 3 गिरफ्तार

हरिद्वार। थाना बहादराबाद क्षेत्र में दुकानदार के साथ लूट की घटना का सोमवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों से घटना में इस्तेमाल तमंचा व नकदी भी बरामद की गई है।
बता दें बीती 5 अक्टूबर को हरिद्वार के आत्मलपुर बोंगला थाना बहादराबाद क्षेत्र में परचून की दुकान चलाने वाले व्यापारी के साथ अज्ञात बदमाशों ने लूट की थी। जिसके संबंध में थाना बहादराबाद में सूचना दर्ज कराई गई थी। जिसको लेकर टीम गठित कर अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाई गई। एसपी सिटी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गठित की गई टीम के द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर नहर पटरी लोहे का पुल के पास बनी मजार के समीप तीन मोटरसाइकिल सवार संदिग्धों को रोककर पूछताछ की गई। जिसमें विक्की सैनी, मोहन वह सचिन को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा व नकदी बरामद की गई। एसपी सिटी ने बताया कि कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में 30 सितंबर को एक महिला से छीना गया एमआई कंपनी का मोबाइल फोन भी इन्हीं के पास से बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *