Wed. Nov 13th, 2024

सड़क हादसे में युवती की मौत

हरिद्वार। जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर करौंदी गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार पिता-पुत्री को टक्कर मार दी।  हादसे में पिता और पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान पुत्री की मौत हो गयी, जबकि पिता का दून के एक निजी अस्पताल  में उपचार किया जा रहा है।  जानकारी के मुताबिक देहरादून टीएचडीसी कॉलोनी देहराखास निवासी तिलकराज अपनी 20 वर्षीय बेटी आकांक्षा के साथ उसे परीक्षा दिलवाने के लिए रुड़की आए थे। बताया जा रहा है कि शाम के समय वह अपनी स्कूटी से देहरादून लौट रहे थे। जैसे ही वह दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित भगवानपुर थाना क्षेत्र के करौंदी गांव के पास पहुंचे, तो किसी अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।इस सड़क हादसे में पिता और पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद वाहन चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद  राहगीरों ने दोनों घायलों को नजदीक के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। इसके बाद दोनों को देहरादून रेफर कर दिया गया। देहरादून के अस्पताल में उपचार के दौरान आकांक्षा की मौत हो गई। तिलकराज की हालत गंभीर बताई जा रही है। भगवानपुर थानाध्यक्ष सूर्य भूषण नेगी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *