Wed. Sep 25th, 2024

बुग्यालों को बचाने को लेकर गोष्ठी आयोजित

logo

गोपेश्वर। चमोली जिले के राजकीय इंटर कालेज कुलसारी में बुग्यालों को बचाने को लेकर एक गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में बद्रीनाथ वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल ने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य और जैव विविधता के लिए मशहूर ये बुग्याल, अनियंत्रित पर्यटन, जलवायु परिवर्तन, के चलते खतरे में हैं। उन्होंने कहा कि बुग्याल संरक्षण के लिए नीतियों का पुनर्मूल्यांकन करने और स्थानीय समुदायों के सहयोग से इन्हें संरक्षित करने की योजना बनाई जा रही है। सीपी भट्ट पर्यावरण एवं संरक्षण के ओम भट्ट ने कहा कि यदि जल्द ही बुग्यालों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो बुग्यालों की प्राकृतिक स्थिति को बहाल करना मुश्किल हो जाएगा। गोष्ठी के बाद बुग्याल बचाओ दल के सदस्यों ने कुलसारी स्थित अम्बी स्मृति वन में पौधरोपण भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *