प्रधानमंत्री ने देश को को स्वच्छता के नए आयामों पर पहुँचाया
देहरादून। प्रदेश के शत प्रतिशत गांवों में मार्च 2025 तक कचरा प्रबंधन का काम शुरू करना राज्य सरकार का लक्ष्य है। देहरादून के परेड मैदान में आज स्वच्छता ही सेवा-2024 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह बात कही। श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की जा रही है। यह पखवाड़ा 2 अक्टूबर को संपन्न होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के ऐतिहासिक और दूरदर्शी विजन ने भारत को स्वच्छता के नए आयामों पर पहुँचाया है। पिछले दस वर्षों में देशभर में करोडों शौचालय का निर्माण हुआ और कचरा प्रबंधन के लिए जरूरी सुविधाओं का विकास किया गया। इससे स्वच्छता को लेकर आम लोगों में जागरूकता आयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड स्वच्छता के मामले में सराहनीय प्रगति के साथ आगे बढ़ रहा है। उत्तराखंड को वर्ष 2017 में देश का चैथा ओडीएफ राज्य होने का गौरव प्राप्त हुआ। अब तक राज्य में कुल 5 लाख 37 हजार से अधिक शौचालय विहीन परिवारों के लिए शौचालयों का निर्माण किया गया है। इसके अलावा दो हजार छह सौ से भी अधिक स्वच्छता कॉम्प्लेक्स बनाए गए। नौ हजार से अधिक गांव में ठोस और तरल कचरा प्रबंधन का कार्य पूरा किया गया है। 77 विकासखंडों में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन की इकाइयां स्थापित कर ली गई हैं।