Thu. Jan 23rd, 2025

भाई को बचाने गंगा में कूदी दो बहने, लापता

logo

देहरादून।  रायवाला क्षेत्र में नहाते समय गंगा की तेज धारा की चपेट में आए भाई को बचाने गंगा में कूदी दो बहनें भ गई। जबकी भाई को बचा लिया गया है। सूचना पर पहुंची राहत एवं बचाव दल ने दोनों बहनों की खोजबीन में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल पाया। जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग साढ़े 11 बजे के करीब  हरिपुरकलां निवासी कुछ बच्चे गीता कुटीर घाट में गंगा में नहा रहे थे । इसी दौरान गली नम्बर 3, हरिपुरकलां निवासी अनिल का पुत्र पानी के तेज बहाव में  आकर बहने लगा। छोटे भाई को बहता देख  बड़ी बहन साक्षी (15) ने गंगा में छलांग लगा दी, लेकिन वह भी गंगा की तेज धारा की चपेट में आ गई। भाई बहन को बहता देख दूसरी बहन वैष्णवी(13) भी दोनों को बचाने गंगा में कूद गई, इसी दौरान वह भी गंगा की तेज धारा में आकर बह गई। आसपास के लोगों ने तीनों को बहता देख कुछ लोग गंगा में उतर गए और बालक को पानी से निकाल लिया, लोगों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों बहनें पानी की तेज धारा में बह गई। सूचना पर मौके पर पहुंची गोटाखो और एसडीआरएफ की टीम ने दोनों की खोजनीब की लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *