Fri. Sep 20th, 2024

केंद्रीय मंत्री ने किया  कोट भ्रामरी मेले का शुभारंभ

बागेश्वर।  जिले में कत्यूर घाटी की कुल देवी मानी जाने वाली कोट भ्रामरी नंदाष्टमी मेले का आगाज हो गया है। दो दिवसीय मेले का विधिवत उद्घाटन केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री  अजय टम्टा, दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट, विधायक पार्वती दास व ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया।  इस अवसर पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री ने कोट भ्रामरी मंदिर के निकट संविधान निर्माता एवं भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबडेकर की मूर्ति का अनावरण किया। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कत्यूर घाटी के कोट भ्रामरी नंदाष्टमी मेले को कुमाऊं व गढ़वाल के सांस्कृतिक रिश्तों की डोर बताते हुए कहा कि मां कोट भ्रामरी का पवित्र स्थान है। माँ भ्रामरी की कृपा से यह क्षेत्र बेहद संपन्न और समृद्ध है। उन्होंने कहा कि डंगोली में आयोजित होने वाला यह मेला हमारी संस्कृति का प्रमुख मेला है। कत्यूर घाटी का यह मेला आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मेले हमारे सांस्कृतिक धरोहर हैं एवं इन मेलों के माध्यम से ही नई पीढ़ी अपनी विरासत से जुड़ती है। यह मेले लोक कलाकारों को भी मंच प्रदान करते हैं। यह मेला हमारी संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने के साथ ही हमारी संस्कृति का भी संवर्धन करता है। उन्होंने कहा पुरानी परंपराओं को निभाने और आगे बढ़ाने की ऊर्जा आने वाली पीढ़ी को मिलते रहनी चाहिए। पीढ़ी दर पीढ़ी लोक संस्कृति को आगे बढ़ाना हम सभी का कर्तव्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *