Fri. Sep 20th, 2024

केदारनाथ में बढ़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा बढ़ने से केदारघाटी व धाम में रौनक लौट आई है। एक सप्ताह से यात्रियों और दर्शनार्थियों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिसे देखकर अब व्यापारियों के चेहरों पर मुस्कान लौटने लगी है। पैदल मार्ग से धाम बाबा केदार के जयकारों से गूंज रहा है। साथ ही धाम में भक्तों को गर्भगृह से ही दर्शन कराए जा रहे हैं।
पंच केदार में प्रमुख केदारनाथ धाम की यात्रा में अभी तक 11 लाख 14 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। बीते 31 जुलाई को पैदल मार्ग पर अतिवृष्टि से हजारों यात्री फंस गए थे, जिन्हें हेलिकॉप्टर और पैदल मार्ग से रेस्क्यू किया गया था। इस दौरान 25 दिन तक यात्रा पूरी तरह से बंद रही। प्रशासन के अथक प्रयासों के बाद 26 अगस्त से यात्रा पुन: शुरू होने के बाद से दिनोंदिन केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिससे केदारघाटी के बाजारों से लेकर धाम तक रौनक लौट आई है। साथ ही केदारनाथ में पूरे दिनभर बाबा के जयकारे गूंज रहे हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि यात्रियों की संख्या बढ़ने से सोनप्रयाग से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। दूसरी तरफ श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय और सीईओ विजय प्रसाद डिमरी ने भी यात्रा के पुन: शुरू होने पर खुशी जताते हुए कहा कि, यह केदारनाथ यात्राले लिए सुख्द है और इससे यात्रा को नया मुकाम मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *