Fri. Sep 20th, 2024

सितम्बर तक खुलेगा गोमुख तपोवन ट्रैक

logo

उत्त्तरकाशी।  गोमुख तपोवन ट्रैक पर  सितंबर के पहले सप्ताह आवाजाही शुरू हो सकता है। गंगोत्री नेशनल पार्क ने ट्रैक को खोलने के लिए  कार्य शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि बीते 4 जुलाई को गोमुख ट्रैक पर एक नाले के उफान पर आने से पुलिया टूट गई थीऔर  दो कांवड़ यात्री भी बह गए थे। इस घटना के बाद से ही गोमुख ट्रैक को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था। गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक रंगनाथ पांडेय ने बताया कि इस सीजन अतिवृष्टि के चलते ट्रैक करीब 10 से 12 जगह क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं, ट्रैक पर नालों के उफान पर बहने से देवगाड, भंगुलबासा, भोजवासा और चीड़वासा में पुलिया क्षतिग्रस्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि ट्रैक की मरम्मत के लिए करीब 15 श्रमिकों का लगाया गया है। सितंबर के पहले सप्ताह में ट्रैक को आवाजाही के लिए खोलने की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *