आपदा पीड़ितों को प्रभावितों को राइंका घुत्तु में शिफ्ट किया
नई टिहरी। टिहरी जिले के घुतू-भिलंग क्षेत्रों में कल रात अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश से भूस्खलन होने से कई गांवों में आवासीय भवन, सड़कें, कृषि भूमि, पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त होने के साथ ही कई मवेशी मलबे में दब गये। घटना के तहसील प्रशासन की टीम ने प्रभावितों को राइंका घुत्तु में शिफ्ट कर दिया गया है। मंगलवार देर रात को घुत्तु-भिलंग के मेंडू, सिंदवाल गांव, गवाना मल्ला, कंडारगांव, देवलिंग, सटियाला, बगर, चक्र गांव, लोम भाट गांव हिंदकुड़ा में अतिवृष्टि से ग्रामीणों के भवन, खेत, पैदल रास्ते, पेयजल लाइनें व पैदल पुल आदि बह गए। घुत्तू और आसपास के लगभग आठ से दस गांवों में अतिवृष्टि से जगह-जगह भारी भूस्खलन और भू-धंसाव हो गया। जिस कारण जगह-जगह पर सड़कें बह गई हैं। कई पुलिया भी आपदा की भेंट चढ़ गई। घुत्तू देवलिंग में भारी बारिश से सौणी देवी व धनपाल सिंह की गौशाला पर मलबा आ गया। जिस कारण दो गाय और छह बछड़े मलबे में दब गए। सड़क को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से तीन मशीनें लगाई गई हैं। उपजिलाधिकारी अपूर्वा सिंह ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, बिजली व पेयजल आपूर्ति सुचारू की जा रही है। प्रभावित दो परिवारों को इंटर कॉलेज घुत्तु में शिफ्ट किया गया है, जहां पर राहत सामग्री व मेडिकल टीम भेजी गई है।