Thu. Jan 23rd, 2025

आप के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरवान समर्थकों सहित भाजपा में शामिल

देहरादून। चमोली जिले के वरिष्ठ नेता आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरवान ने आप छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। पार्टी मुख्यालय में राज्य सभा सांसद व भाजपा में शामिल होने वाले स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष नरेश बंसल ने उन्हें पटका पहना कर पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद रहे।
इस अवसर बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट, डॉ देवेंद्र भसीन,  विनय गोयल, कार्यालय सचिव कौस्तुबानंद जोशी, सीताराम भट्ट, राजकुमार पुरोहित,  सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *