Fri. Sep 20th, 2024

बारिश के चलते कई स्थानों पर सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध

देहरादून। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में कई जगह आंतरिक मार्ग  अवरुद्ध होने से लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतें हो रही है। इनमें से कई मार्गों को खोल दिया गया है। जबकी सम्बंधित विभाग अवरुद्ध मार्गों को खोलने में जुटा हुआ है।  बागेश्वर जिले में सुबह से बारिश हो रही है। पांच ग्रामीण सड़कें मलबा आने से बंद हैं। एक मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है।
जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भानी-हरसिंग्याबगड़, रमाड़ी-कनौली, बदियाकोट-बोरलबड़ा, काफलीकमेड़ा तथा सीरी मोटर मार्ग मलबा आने से बंद हैं। बीते शनिवार की रात हुई बारिश से धना देवी पत्नी गुस्साई राम निवासी पासदेव बिलौरी काफलीगैर का मकान आंशिक क्षतिग्रस्त हो गया है। राजस्व विभाग की टीम ने मौका मुआयना कर अपनी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को दे दी है। इधर ग्रामीण सड़कें बंद होने से ग्रामीणों को मरीजों तथा गर्भवती महिलाओं को सड़क तक लाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बोरबलड़ा गांव को जोड़ने वाली सड़क एक महीने से बंद है। बीते दिन ग्रामीणों को एक मरीज को बदियाकोट तक लाने में 15 किमी पैदल चलना पड़ा। ऐसी ही स्थिति प्रसव पीड़िताओं को लाने में ग्रामीणों को उठानी पड़ रही है। इधर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि मार्गों को कई बार खोल दिया है, लेकिन लगातार हो रही बारिश से मार्ग फिर बंद हो रहे हैं। जिन्हें खोलने का प्रयास जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *