Fri. Sep 20th, 2024

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुई क्रॉस कंट्री दौड़

समाचार इंडिया/हरिद्वार। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आज स्कूली छात्र-छात्राओं का क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य युवाओं में खेल के प्रति रुचि पैदा करना तथा उनमें देशभक्ति की भावना पैदा करके विभिन्न व्यसनों से बचाना है। क्रीड़ा विभाग की ओर से आयोजित इस क्रॉस कंट्री दौड़ में सैकड़ो बच्चों ने भाग लिया अपर जिला अधिकारी पी एल शाह का कहना है कि हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस के पहले क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया जाता है और विभिन्न वर्गों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया जाता है। ताकि उनकी खेलों में रुचि पैदा हो सके और वह खेलों में आगे बढ़े तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो। जिला क्रीड़ा अधिकारी शेफाली गुरंग का कहना है कि आज क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया खेल विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया उन्होंने कहा कि क्रॉस कंट्री का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा करना है और खेलों में रूचि बढ़ाना है ताकि वह मोबाइल इंटरनेट से दूर रहकर एक स्वस्थ नागरिक बने और नशे से दूर रहें। आज इस क्रॉस कंट्री दौड़ में भाग लेने वाली छात्रा ज्योति का कहना है कि इस दौड़ में भाग लेकर उन्हें काफी अच्छा महसूस हो रहा है उन्होंने कहा कि इससे बच्चों को काफी आत्मविश्वास मिलता है। उनका लक्ष्य है कि वह खेल में आगे बढ़े और अपने राज्य व देश का नाम रोशन करें। इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक सौरभ पटवाल का कहना है कि यह प्रतियोगिता 5 वर्गों में आयोजित की गई है इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं में जागरूकता पैदा करना है ताकि वह खेलों में व्यस्त रहें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें समाज में जो भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और उससे दूर रहें अतः जिला प्रशासन हर वर्ष युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित करता है उन्होंने कहा कि यदि छात्र छात्राएं खेल को अपना कैरियर बनाएं तो वह काफी आगे बढ़ सकते हैं और अपना वह देश का नाम रोशन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *