Fri. Sep 20th, 2024

भागीरथी के बहाव में आने से दो महिला बही

उत्तरकाशी।  तहसील डुंडा के अंतर्गत नाकुरी शिव मंदिर के पास सोमवार को एक 34 वर्षीय महिला व 20 वर्षीय युवती भागीरथी नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से बह गए। दोनों रिश्ते में ननद भाभी बताए जा रहे हैं, जो सावन के सोमवार को जल लेने नदी की तरफ गए थे। घटना की सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन, एनडीआरफ, एसडीआरएफ, पुलिस व राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। रेस्क्यू अभियान को जारी है। दोपहर में जोशियाड़ा बैराज से नदी का पानी भी रोका गया। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने रेस्क्यू टीमों को पूरी तत्परता और क्षमता के साथ खोज और बचाव चलाने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि डुंडा ब्लॉक के कुंसी गांव भाटूसेरा निवासी 34 वर्षीय राजेरी पत्नी जगमोहन और उसकी ननद 20 वर्षीय सोनम पुत्री सोबन सिंह दोपहर करीब सवा एक बजे नागेर धाम के नीचे नदी में जल भरने गए थे, इसी दौरान दोनों नदी तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए। महिलाओं की तलाश के लिए जोशियाड़ा बैराज में भागीरथी नदी का पानी रोका गया लेकिन महिलाओं का पता  नहीं चल पाया।  जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि मौके पर खोज और बचाव अभियान चल रहा है। साथ ही चिन्यालीसौड़ एसडीआरएफ की गोताखोर टीम भी सर्च अभियान में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *