Fri. Sep 20th, 2024

टिहरी के अंथवाल गांव में भूस्खलन, ग्रामीणों ने गांव छोड़ा

टिहरी। भिलंगना विकास खंड के घनसाली तहसील की हिंदाव पट्टी के अंथवाल गांव में हो रहे भारी भूस्खलन के  चलते ग्रामीणों ने अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित ठिकानों में शरण ले ली है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से सुरक्षित स्थलों पर पुनर्वास करने की मांग की है। प्रशासन ने 4 परिवारों को पंचायत घर में शिफ्ट कर दिया है। राजस्व उपनिरीक्षक कठूड धीरेंद्र गुसाईं ने बताया कि इस संबंध में तहसील व जिला प्रशासन को जानकारी दे दी है। वही तहसील प्रशासन की टीम गांव ने गांव पहुंचकर निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान रेखा देवी, प्रेमदत्त अंथवाल, जयकृष्ण अंथवाल ने बताया कि बीते 3 वर्षो से गांव के ऊपर भेमली व सिलोगी तोक में भूस्खलन हो रहा है। हर बरसात के सीजन में भू-धसाव बढ़ता जाता है। भूस्खलन का मलबा तेजी से गांव की और आ रहा है। जिससे कई घर इसकी चपेट में आ गए। कई घरों के पीछे मलबा आने से दरारें पड़ चुकी है। उन्होंने कहा कि भू-धंसाव से गांव के 35 परिवारों को सबसे ज्यादा खतरा है। जिससे यहां के लोगों ने सुरक्षित घरों में शरण ली है। उपजिलाधिकारी अपूर्वा सिंह ने बताया कि अंथवाल गांव में भूस्खलन की सूचना मिलने पर तहसील से कानूनगो और क्षेत्रीय पटवारी को जांच के लिए भेजा गया है। भू-धंसाव की जद में आ रहे आठ परिवारों को पंचायत भवन में शिफ्ट किया है।
उधर ग्याहर पट्टी के बडियार कूड़ा में भी बारिश से गांव के कुछ घरों में पैनिक साथ मलवा आने से गांव के 4 परिवारों को सुरक्षा की दृष्टि से पंचायत घर में शिफ्ट कर दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *