स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत मेयर सुनील उनियाल गामा की देहरादून के निवासियों को अनुपम सौगात
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छ भारत मिशन प्रेरणा के अंतर्गत मेयर सुनील उनियाल गामा की देहरादून के निवासियों को अनुपम सौगात दी है। मेयर श्री गामा ने कहा कि निरंजनपुर में विश्व स्तरीय मिनी लेक बनेगी। इससे दून में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। 12 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस मिनी लेक का शिलान्यास करेंगे।