स्वतंत्रता दिवस पर 9 बजे होगा झंडारोहण
नैनीताल। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नैनीताल जिले के समस्त सरकारी कार्यालयों में पूर्वाह्न 9 बजे जबकि जिलाधिकारी कार्यालय में पूर्वाह्न साढ़े नौ बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। नैनीताल के अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में स्वतंत्रता दिवस पर जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई। चौहान ने कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि सम्पूर्ण जिले में स्कूली छात्र-छात्राएं पूर्वाह्न 6:30 बजे अपने विद्यालय से प्रभात फेरी निकालेंगे।
वहीं नैनीताल नगर में 15 अगस्त को पूर्वाह्न साढ़े छह बजे मल्लीताल से तल्लीताल तक रैली का आयोजन किया जाएगा।इसके बाद 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों की ओर से नैनी झील की परिक्रमा कर आजादी के महत्व और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा।
वहीं हल्द्वानी में पूर्वाह्न साढ़े छह बजे सर्किट हाउस, काठगोदाम से स्टेडियम तक दौड़ का आयोजन भी किया जाएगा। 14 व 15 अगस्त को सभी विभागों में प्रकाश माला लगाई जाएंगी।