Sun. Nov 10th, 2024

केदारनाथ में श्रद्धालुओं का रेस्क्यू अभियान जारी

केदारनाथ। केदारनाथ धाम को जाने वाले पैदल मार्गमें फंसे तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए आज दूसरे दिन भी राहत और बचाव अभियान जारी रहा। अब तक छह हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं को सकुशल रेस्क्यू किया गया है। केदारनाथ धाम में फंसे तीर्थयात्रियों को रेस्क्यू करने के लिए भारतीय सेना के चिनूक और एमआई-17 हेलिकॉप्टर की मदद भी ली गई, लेकिन मौसम खराब होने के चलते हेलीकाॅप्टर सुबह एक बार फंसे लोगों को लाने के बाद वापस उड़ान नहीं भर सका। हालांकि, एनडीआरफ, एसडीआरफ और पुलिस की मदद से पैदल रेस्क्यू अभियान लगातार जारी रहा। अभी भी करीब पांच सौ से ज्यादा श्रद्धालुओं की सूचना है और सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। आज चलाए गए बचाव अभियान में एक हजार पांच सौ लोगों को पैदल मार्गों से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया और चार हेलीकाॅप्टर के जरिए करीब छह सौ तीर्थयात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। वर्षा और भूस्खलन के कारण केदारनाथ यात्रा अगले आदेश तक रोक दी गई है।इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखण्ड आपदा स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय को राज्य में तेज वर्षा और भूस्खलन के बाद की स्थिति से अवगत कराया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मुख्यमंत्री धामी से फोन पर बातचीत कर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आई आपदा के विषय में जानकारी ली। इस दौरान गृह मंत्री ने प्रदेशवासियों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *