Fri. Sep 20th, 2024

बरसाती नाले की चपेट में आकर बही बाइकें

अल्मोड़ा। जागेश्वर और धौलछीना क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते बरसाती नाले के उफान पर आने से दो बाइक बह गईं। वहीं जटा गंगा के उफान में योग मैदान को जोड़ने वाला पुल बह गया है। मुख्य बाजार में भारी मात्रा में मलबा घुस गया । आरतोला और कोटेश्वर दोनों सड़कों के बंद होने से जागेश्वर क्षेत्र का शेष दुनिया से सम्पर्क कट़ गया है। सूचना के बाद पुलिस, प्रशासन, राजस्व, एसडीआरएफ की टीम ने जागेश्वर पहुंचकर अभियान चलाया। भारी बारिश के बाद जागेश्वर धाम के आसपास भूस्खलन होने से चार से अधिक मकान खतरे की जद में आ गए। खतरे को देखते हुए प्रशासन ने दो घर खाली करवा कर प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *