Thu. Jan 23rd, 2025

सम्पूर्णता कार्यक्रम में दी विभिन्न योजनाओं की जानकारियां

logo

समाचार इंडिया।  बागेश्वर। नीति आयोग द्वारा आज बागेश्वर जिले के आकांक्षी विकासखंड कपकोट में सम्पूर्णता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर आकांक्षी विकासखंड कपकोट में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। संपूर्णता अभियान के तहत नीति आयोग ने मधुमेह, रक्तचाप, की जांच से लेकर माध्यमिक विद्यालयों में पाठ्य पुस्तकों की उपलब्धता का आकलन करते हुए इसमें अपेक्षित सुधार लाना है। कार्यक्रम में समस्त विभागों के अंतर्गत चल रही योजनाओं के बारे में पात्रों को लाभान्वित करने हेतु जानकारी भी दी गई। इस अभियान का उद्देश्य नीति आयोग द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा और बुनियादी ढांचे जैसे विभिन्न सूचकांकों में सुधार करना है। कार्यक्रम में पांच सौ आशा आंगनबाढ़ी कार्यकर्तियों ने भी प्रतिभाग किया। बागेश्वर जिले के विकासखंड कपकोट को नीति आयोग द्वारा आकांक्षी सम्पूर्णता अभियान में रखा गया है। वर्तमान में इस ब्लाक में गर्भवती महिलाओं को 74 प्रतिशत, डायबिटीज और उच्च रक्तचाप के मरीजों को 54 प्रतिशत, स्वयं सहायता समूह को 70.28 तथा एकीकृत बाल विकास सेवा के तहत 61.23 प्रतिशत पात्रों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। इस योजना के तहत आगामी सितंबर माह तक सौ प्रतिशत लाभार्थियों को इसका लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य अतिथि जिला प्रचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि, इस योजना के तहत विकासखंड के समस्त विभागों को नीति आयोग द्वारा चयनित संकेतकों के आधार पर सभी पात्रों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। जिलधिकारी अनुराधापाल ने कहा कि नीति आयोग द्वारा चालीस सूचकांक दिए गए हैं जिन पर सौ प्रतिशत काम करना है। उन्होंने बताया कि समूचे भारत में पांच सौ ब्लाक चयनित किए गए हैं जिनमें कपकोट ब्लाक भी है। उन्होंने कहा कि आकांक्षी कपकोट ब्लाक केवल छह सूचकांक में पिछड़ा है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। कपकोट के ब्लाक प्रमुख गोविंद सिंह दानू ने कहा कि सरकार का यह कदम स्वागत योग्य है इससे कपकोट ब्लाक को विकास के क्षत्र में उचित दिशा मिलेगी। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि तीन माह में नीति आयोग द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *