Thu. Jan 23rd, 2025

फोटो की चाहत में गई महिला की जान

logo

समाचार इंडिया। पिथौरागढ़। जिले के मटेला के पास सेल्फी लेते समय ऋषिकेश निवासी महिला असन्तुलित होकर खाई में गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ऋषिकेश निवासी सोनल पयाल (37) फार्मा सिस्ट थी और पति और एक साल की बेटी के साथ पिथौरागढ़ के ऐंचोली में किराए में रहती थीं । विगत दिनों वह पति के साथ पिथौरागढ़ आ रही थीं। जब दोनों घाट-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चुपकोट बैंड मटेला क्षेत्रान्तर्गत पहाड़ी पर खड़े होकर फ़ोटो खिंचा रही थी। इसी दौरान वह अचानक असन्तुलित होकर लगभग सौ मीटर गहरी खाई में गिर गयी। महिला का पति उसके बाद पहाड़ी से खाई में उतरा लेकिन झाड़ियां अधिक व रास्ता न होने से वह पत्नी को नहीं ढूंढ पाया साथ ही स्वयं भी रास्ता भटक गया। घटना को लेकर आपदा कंट्रोल रूम, पिथौरागढ़ ने एसडीआरएफ टीम को सूचित किया। एसडीआरएफ टीम अपर उपनिरीक्षक महिपाल सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम ने कार्रवाई करते हुए खाई में उतरकर महिला तक पहुंची। तब तक महिला की मृत्यु हो चुकी थी। महिला के पति को भी निकाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *