टंकण प्रशिक्षण के लिए मांगे आवेदन
समाचार इंडिया। रुद्रप्रयाग। जिला सेवायोजना विभाग के सहयोग से अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछडे वर्ग और आर्थिक रुप से कमजोर अभ्यर्थियों को छह माह का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 30 जून तक विभागीय कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस पर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी जयकृत सिंह कंडवाल ने बताया कि विभागीय शिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र में आगामी जुलाई से दिसंबर तक अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क छह माह का टंकण प्रशिक्षण दिया जाएगा। टंकण के अतिरिक्त संबंधित अभ्यर्थियों को सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर टंकण, लेखा, सचिवीय पद्धति, सामान्य गणित, सामान्य हिन्दी एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जाएगी। प्रशिक्षण के लिए आवेदक की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट एवं आयु सीमा 18 से 35 वर्ष तक होनी अनिवार्य है। प्राप्त आवेदन पत्रों की काउंसलिंग और मेरिट के आधार पर उपलब्ध सीटों के हिसाब से चयनित को प्रवेश दिया जाएगा।