Fri. Jan 24th, 2025

सड़क हादसे में तीन की मौत

समाचार इंडिया। नई टिहरी। सोमवार सायं को डीडी मोटर्स बौराडी के पास एक बेलगाम कार ने  चार लोगों को कुचल दिया, जिससे से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी एक अन्य घायल हो गया। कार चालक को हिरासत में लिया है। कार चालक नशे की हालत में बताया जाता है। रविंद्र नेगी अब थाने में दी गई है तहरीर में कहां की उनकी पत्नी बाजार में अपने परिजनों के साथ टहलने के लिए निकली थी कि डीडी मोटर के पास एक कार चालक जिसका यूके 909970 बताया जाता । जिसका नाम देवी प्रसाद चमोली बताया जाता है। शराब के नशे में चार लोगों को कुचल दिया जिससे मौके पर रीना नेगी उम्र 34 वर्ष व आराध्य उम्र 10 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई ।जबकि कुमारी अवीनता 7 वर्ष और अग्रिमा 10 वर्ष की मौके पर मौत हो गई । पुलिस मामले में तहीकlत कर रही है और मामले में एफआईआर दर्ज कर दी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *