बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए एसडीआरएफ के जवान तैयार
समाचार इंडिया। देहरादून। उत्तराखंड में मानसून सीजन के दौरान हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ ने अपनी सभी तैयारी पूरी कर ली है। मानसून सीजन में प्रदेश में कई जगहों पर बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए एसडीआरएफ के जवान तैयार हैं। एसडीआरएफ के सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के कई मैदानी क्षेत्रों में बरसात के मौसम में बाढ़ की समस्या पर टीम त्वरित कार्रवाई करेगी। इसकी तैयारी पहले से पूरी कर ली गई है। एसडीआरएफ के जवानों को हर तरह का प्रशिक्षण देकर उन्हें सभी स्थिति और परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में क्षेत्रीय लोगों को भी एसडीआरएफ के प्रशिक्षकों ने समय-समय पर ट्रेनिंग देकर विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार किया है।