Fri. Sep 20th, 2024

शाहस्त्रताल हादसे में 9 ट्रेकरों की मौत

logo

समाचार इंडिया। उत्तरकाशी। सहस्त्रताल ट्रैक में फंसे सभी ट्रेकरों को निकाल लिया गया है। 22 सदस्यों  के दल में से 13 का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है। जबकि 9 ट्रेकरों की हादसे में मौत हो गई है।  29 मई को कर्नाटक ट्रेकिंग एसोसिएशन का 22 सदस्सीय ट्रेकिंग दल उत्तरकाशी के सिल्ला गांव से सहस्त्रताल के लिए रवाना हुआ था। दल ने पर्यटन और वन विभाग से  7 जून तक की ट्रेकिंग करने की अनुमति ली थी, लेकिन  4 जून को तेज तूफान और बारिश होने से  दल रास्ता भटक गया था। इसके बाद  ट्रेकिंग दल के एक सदस्य ने मंगलवार शाम को मामले की जानकारी जिला आपदा प्रबंधन उत्तरकाशी तक पहुंचाई, जिसके बाद जिला प्रशासन ने उसी समय फंसे ट्रैकरों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया था। राहत एवं बचाव दल ने 5 जून को 13 ट्रेकरों का रेस्क्यू  किया था। खोजबीन में 5 ट्रेकरों के शव मिले थे। इसके बाद दल लापता चार अन्य ट्रेकरों की खोजबीन में जुटी हुई थी। टीम के सर्च अभियान में लापता चार अन्य ट्रेकरों के शव बरामद किए और  शवों को जिला अस्पताल पहुँचाया।सहस्त्रताल ट्रेक हादसे में आज में आज मिले शवों की शिनाख्त वेकटेश, निवासी बैंगलोर, पदनाध कुण्डपुर कृष्णामूर्ति, निवासी बैंगलोर, अनीता रंगप्पा, निवासी बैंगलोर पद्मिनी हेगडे, निवासी बैंगलोर के रूप में हुई।  इससे पूर्व गत दिनों सिंधु वाकेलाम, आशा सुधाकर,  सुजाता मुंगुरवाडी, विनायक मुंगुरवाडी,
चित्रा प्रणीत के शव बरामद किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *