Sun. Sep 22nd, 2024

हरिद्वार और ऋषिकेश में फंसे चारधाम यात्रियों के लिए स्पेशल पास

logo

समाचार इंडिया। हरिद्वार। पंजीकरण ना होने के चलते पिछले कई दिनों से हरिद्वार और ऋषिकेश में फंसे चारधाम यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तराखंड सरकार ने ऐसे यात्रियों को स्पेशल पास देकर चारधाम यात्रा पर भेजने की बड़ी सौगात दी है। इनमे वे यात्री भी हैं जो फर्जी पंजीकरण का शिकार हो गए थे और खुद को ठगा महसूस कर रहे थे। हरिद्वार के मेला नियंत्रण भवन से अब तक ऐसे 10 हजार यात्रियों को स्पेशल पास दिए गए हैं।  चारधाम यात्रियों को अब हरिद्वार और ऋषिकेश में पंजीकरण के लिए लंबी लाइनें लगाने और कई कई दिन तक यहां रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। CM पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद ऐसे चारधाम यात्रा जो पंजीकरण ना होने के चलते यहां फंसे थे अब ऐसे लोगों को स्पेशल पास जारी कर चारधाम यात्रा पर भेजा जा रहा है। हरिद्वार के मेला नियंत्रण भवन में इसके लिए स्पेशल कैंप लगाकर देश के कई राज्यों से यहां आए यात्रियों को रवाना किया जा रहा है। अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों का ऑफलाइन पंजीकरण करके चार धाम यात्रा पर भेजा जा चुका है । पर्यटन अधिकारी का कहना है कि अधिक संख्या में यात्रियों के आने के कारण यहां काफी लोग पंजीकरण के लिए परेशान हो रहे थे परंतु अब नई व्यवस्था से यहां पर प्रतीक्षा कर रहे सभी तीर्थ यात्रियों का ऑफलाइन पंजीकरण किया जा रहा है और अब सरकार द्वारा बारकोड की भी नई व्यवस्था किया गया की गई है जिसके कारण अब प्रतीक्षारत यात्रियों का पंजीकरण किया जा चुका है और अब आने वाले दिनों में यात्रा सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से चलेगी और यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी । वही काफी दिन से पंजीकरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं तीर्थ यात्रियों का कहना है कि सरकार ने नई व्यवस्था के तहत अब सभी का ऑफलाइन पंजीकरण कर दिया है जिससे अब उन्हें कोई परेशानी नहीं है वे काफी दिन से चारों धाम जाने के लिए प्रतीक्षा कर रहे थे पंजीकरण होने से बिना किसी रुकावट की यात्रा कर सकेंगे इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *