Sat. Sep 21st, 2024

श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति ने सरकार की यात्रा प्रबंध की पहल को सराहा

logo

समाचार इंडिया/उत्तरकाशी। राज्य में सुव्यवस्थित तीर्थाटन और पर्यटन व्यवस्था को लेकर सरकार के यात्रा प्राधिकरण का गंगोत्री मंदिर समिति ने स्वागत किया है। कहा कि चारों धाम में मंदिरों के प्रबंधन से ज्यादा आज यात्रा प्रबंधन की जरूरत है। इस तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने जो कवायद शुरू की है, वह प्रशंसा योग्य है। इसका लाभ भविष्य में राज्य में आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को मिलेगा। इस साल चारों धाम में तीर्थयात्रियों की क्षमता से दोगुनी, आवाजाही पर सरकार गंभीर है। सरकार चारों धाम में सुव्यवस्थित यात्रा प्रबंधन को लेकर लगातार काम कर रही है। इसी बीच सरकार ने सुव्यवस्थित यात्रा प्रबंधन को लेकर यात्रा प्राधिकरण के गठन का निर्णय लिया है। सरकार का यह कदम सुगम, सुव्यवस्थित और सुरक्षित यात्रा संचालन में मील का पत्थर साबित होगा। श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष रावल हरीश सेमवाल ने कहा कि धामों में तीर्थयात्रियों की बढ़ती भीड़ से सड़क, परिवहन, पार्किंग मेडिकल जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं पर दबाव पड़ रहा है। ऐसे में सरकार को मंदिरों के प्रबंधन से ज्यादा तीर्थयात्रियों की सुविधा को यात्रा प्रबंधन की तरफ ध्यान देनी की जरूरत है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मंदिरों का प्रबंधन वर्षों से जिस व्यवस्था से चल रहा है, उसमें किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। उन्होंने धर्मरक्षक धामी सरकार से मांग की कि यात्रा प्रबंधन को ठोस योजना बने और इस पर अभी से काम शुरु किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यात्रियों के बढ़ते दबाव पर मंदिर समिति शासन-प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर दिनरात सहयोग कर रही है। गंगोत्री में किसी तरह की असुविधा न, इसके लिए मंदिर समिति भी बखूबी जिम्मेदारी निभा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *