Sat. Sep 21st, 2024

सीबीएसई ने जारी किया10 वीं की परीक्षा का परिणाम

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), ने  10 वीं का परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया है। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम पिछले वर्ष (2023) के मुकाबले, 0.48% बेहतर रहा है। पिछले साल हाई स्कूल का पास प्रतिशत 93.12% रहा था जो कि इस वर्ष बढ़कर 93.60% रहा है।  2024 में 94.75 फीसद लड़कियां जबकि 92.71 फीसदी लड़के पास हुए हैं। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम पिछले वर्ष 93.12% रहा था जो कि इस वर्ष बढ़कर 93.60% रहा है। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं में तिरुवनंतपुरम का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा। वहीं दूसरे स्थान पर विजयवाड़ा और तीसरे स्थान पर चेन्नई रहा है।

1 तिरुवनंतपुरम 99.75
2 विजयवाड़ा 99.60
3 चेन्नई 99.30
4 बेंगलुरु 99.26
5 वेस्ट दिल्ली 94.18
6 ईस्ट दिल्ली 94.15
7 चंडीगढ़ 94.14
8 पंचकुला 92.16
9 पुणे 96.46
10 अजमेर 97.10
11 देहरादून 90.07
12 पटना 92.91
13 भुवनेश्ववर 92.03
14 भोपाल 90.58
15 गुवाहाटी 77.94
16 नोएडा 90.46
17 प्रयागराज 92.72

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *