कोटद्वार में डम्फर ने मारी ट्रक को टक्कर, 3 की मौत
समाचार इंडिया। कोटद्वार। आज सुबह करीब 7 बजे कोटद्वार में बीईएल रोड पर एक एक्सीडेंट में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के अनुसार यूके18 सीए 8128 सीमेंट से लोडेड ट्रक खराब हो गया था। उसे यूके 18 सीए 1408 ट्रक द्वारा टू चैन करके किनारे लगवाया जा रहा था। इसी दौरान यूके 15 सीए 3525 डंपर रेत से भरा हुए डमपर ने दोनों ट्रकों में टक्कर मार दी गई। दुर्घटना में काशीपुर निवासी 40 वर्षीय सोहन सिंह, 42 वर्षीय चालक अशोक और स्वर्ण सिंह मौतहो गई। पुलिस द्वारा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य प्रारंभ कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।