Fri. Jan 24th, 2025

राफ्टिंग के माध्यम से लोगों को मतदान मतदाता करने की अपील

समाचार इंडिया। उत्त्तरकाशी। जिला साहसिक पर्यटन विभाग उत्तरकाशी द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत  तिलोथ पुल से लेकर जोशियाड़ा बैराज तक राफ्टिंग के माध्यम से लोगों को मतदान करने हेतु प्रचार प्रसार किया गया। उक्त कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी  जय किशन ने  तिलोथ पुल के समीप किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी लोगों को शत् प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई व हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। राफ्टिंग के दौरान आपदा प्रबंधन(DDMA) द्वारा ड्रोन कैमरे के माध्यम से फोटो एवं वीडियोग्राफी भी की गई। कार्यक्रम के दौरान जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी मोहम्मद अली, आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेंद्र पटवाल,आपदा प्रबंधन मास्टर ट्रेनर मस्तान भण्डारी एवं क्यूआरटी टीम, एसडीआरएफ से शक्ति रमोला एवं टीम तथा जिला स्काउट गाइड समन्वयक मंगल सिंह पवार एवं किशन सिंह राणा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *