Thu. Jan 23rd, 2025

भाजपा कर रही दबाव की राजनीति : धस्माना

logo

समाचार इंडिया। देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि   कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल और जोत सिंह गुनसोला के नामांकन में  जुटी अप्रत्याशित भीड़ को देख भाजपा खेमे में खलबली मची हुई है और अब भाजपा ने दबाव की राजनीति शुरू कर दी है जिसके तहत पार्टी नेता डॉक्टर हरक सिंह रावत को ईडी ने एक बार फिर 2 अप्रैल को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है। धस्माना ने कहा कि पूरा देश भाजपा के इस चेहरे को अब पहचान चुका है कि किस तरह भाजपा ईडी सीबीआई व इनकम टैक्स विभाग जो अब सरकारी एजेंसियां न हो कर भाजपा के राजनैतिक प्रकोष्ठों की तरह काम कर रही हैं विपक्षी राजनैतिक प्रभावशाली लोगों को झूठे मामलों में फंसाते हैं रेड करते हैं मुकद्दमे कायम कर जेल भेजते हैं व वही लोग जब भाजपा में शामिल होते हैं तो वे वाशिंग मशीन में धुल कर पाक साफ व ईमानदार हो जाते हैं जिसका सबसे ताज़ा उदाहरण अजीत पंवार ,अशोक चव्हाण व नवीन जिंदल हैं जिनको स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाम ले कर भ्रष्ट घोषित करते हैं फिर उनको भाजपा में शामिल कर उप मुख्यमंत्री, राज्यसभा सदस्य व लोकसभा का टिकट  देते हैं। धस्माना ने कहा डॉक्टर हरक सिंह को बार बार नोटिस देने का अभिप्राय भी यही है केवल और केवल उन पर दबाव बना कर उनको कांग्रेस छुड़वा कर भाजपा में शामिल करवाना। धस्माना ने कहा कि डॉक्टर हरक सिंह बहादुर है व किसी नोटिस से डरने वाले नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *