वानिकी दिवस पर हुई प्रतियोगिताएं
पौड़ी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के पौड़ी स्थित बी गोपाला रेड्डी परिसर में वनस्पति विज्ञान विभाग ने विश्व वानिकी दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ वी के पुरोहित ने कहा कि पेड़ पौधे की वायु के स्रोत है जिसे सुरक्षित रखना हर मानव का धर्म है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ वी के पुरोहित, परिसर निदेशक प्रो पी पी बडोनी, प्रो यू सी गैरोला, प्रो एम एस बिष्ट ने विश्व वानिकी दिवस की महत्त्वता को समझते हुए अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। परिसर निदेशक प्रो बडोनी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समन्वयक डॉ शिवानी उनियाल व आयोजक समिति के सदस्यों डॉ राधाबल्लभ कुनियाल और डॉ उपेंद्र सिंह राणा को बधाई दी। इस दौरान आयोजित हुई प्रतियोगिता में स्नातक परास्नातक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। वाद विवाद में संजना, तनीषा, प्रत्युष, क्विज में हिमांशु, अर्पिका, मनीषा, पोस्टर में मानसी, अनुसूया, खुशी को क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए और प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी भी प्रदान की गई।