Sun. Sep 22nd, 2024

जंगल में आग लगाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए बनाई रणनीति

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। रूद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ में ग्राम पंचायतों की मातृशक्ति के साथ मिलकर जंगल में आग लगाने वालों पर निगरानी रखने और उन पर कार्रवाई करने के लिए रणनीति बनाई है। वन पंचायत सरपंच ऊखीमठ पवन राणा ने फायर सीजन को देखते हुए स्थानीय मातृशक्ति के साथ लगातार व सार्थक संवाद करते हुए उन्हें वनों की सुरक्षा को लेकर जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं और जंगल में आग लगाने वालों पर निगरानी और वन विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मानवीय व पर्यावरणीय नुकसान को लेकर वे स्थानीय व आसपास के कई गांवों की मातृशक्ति के साथ लगातार संवाद कर उन्हें वनों में लगने वाली आग से हो रहे नुकसान की बारीकी से जानकारी दे रहे हैं। इसके साथ ही वनों की सुरक्षा को लेकर भी जानकारी से अवगत करा रहे हैं। इसके अलावा गांव में मातृशक्ति के साथ गोष्ठी का आयोजन करते हुए उन्हें जिम्मेदारी के लिए शपथ भी दिलाई जा रही है। इस पहल में स्थानीय मातृशक्ति भी उनका बढ़ चढ़कर साथ दे रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *