Fri. Sep 20th, 2024

छात्राओं को साईबर अपराधों व आॉनलाइन धोखाधडी के सम्बन्ध में किया जागरुक

समाचार इंडिया/देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के आदेशों के अनुपालन में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन में साईबर अपराध आॉनलाइन धोखाधडी और सोशल मीडिया घोटालों के सम्बन्ध में जनजागरुकता कार्यक्रम के तहत आज उ0नि0 ललित डंगवाल ने जीपीपी इण्टर कालेज रामनगर में जाकर छात्राओं को साईबर अपराधों व आॉनलाइन धोखाधडी के सम्बन्ध में जागरुक करते हुये बताया कि अपनी कोई निजी जानकारी(ओटीपी या बैंक डिटेल आदि) शेयर नही करनी है तथा किसी भी प्रकार के आनलाइन नौकरी, लाट्ररी आदि के लालच ना पडे। क्योकि जागरुक रहकर ही साईबर अपराध से हम बच सकते है । इसके अतिरिक्त साईबर अपराध से सम्बन्धित कोई फ्रॉड होता है तो तत्काल प्रभाव से अपनी सूचना साईबर टोल फ्री नम्बर 1930 पर दर्ज करायें । जिससे कि साईबर से सम्बन्धित व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *