Fri. Sep 20th, 2024

उत्तरकाशी के तीन गांवों में पहली बार पहुंची पाइप लाइन

logo

समाचार इंडिया/उत्तरकाशी। जल जीवन जल की मिशन के तहत उत्तरकाशी जनपद के तीन गांवों में पहली बार पाइप लाइन पहुंची है। इससे पहले गांव के लोग स्रोतों से आपूर्ति करते थे। योजना के तहत पाइप लाइनों के पहुंचने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि अब उन्हें पानी के लिए प्राकृतिक स्रोतों पर लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा ।जनपद के डुंडा विकासखंड के टिपरा ग्राम सभा के अंतर्गत जोगियाड़ा सहित चिन्यालीसौड़ के तुल्याड़ा के सुनारगांव और खांड गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन नहीं थी। इसलिए ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति के लिए घंटों प्राकृतिक स्रोतों पर लाइन में खड़ा होना पड़ता था पाइप लाइन नहीं होने के कारण ग्रामीणों को सबसे अधिक समस्या का सामना गर्मियों में उठना पड़ता था। क्योंकि गर्मियों में प्राकृतिक स्रोतों पर पानी की कमी होने के कारण ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *