Fri. Sep 20th, 2024

किसानों ने जिलाधिकारी के कार्यालय परिसर पर दिया धरना

समाचार इंडिया/देहरादून। गोपेश्वर संयुक्त किसान मोर्चा और संयुक्त ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर शुक्रवार को भोजन माता, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और किसानों ने अपनी मांगों को लेकर जुलूस प्रदर्शन कर चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के कार्यालय परिसर पर धरना दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। प्रदर्शन कर रहे सीटू के अध्यक्ष मदन मिश्रा, सचिव मनमोहन रौतेला, किसान यूनियन अध्यक्ष बस्ती लाल, सचिव ज्ञानेंद्र खंतवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की मजदूर, किसान विरोधी नीति के चलते पूरे देश में गहरा संकट पैदा हो गया है। मंहगाई के चलते आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा और संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर शुक्रवार को राष्ट्र व्यापी हड़ताल की गई है। हड़ताल के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है। ज्ञापन में किसानों के ऋण माफ किया जाए, आंगनबाडी, आशा, भोजन माताओं को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए तथा राज्य कर्मचारी घोषित किये जाने तक न्यूनतम वेतन दिया जाए, सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से आवश्यक वस्तुओं को कम दामों पर दिया जाए, सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण न किया जाए, भूमिहीनों को जमीन और भवन बना कर दिए जाए, जंगली जानवरों से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई की जाए, मंहगाई पर रोक लगायी जाए समेत अन्य मांगे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *